कुछ रोचक जानकारियाँ

कुछ रोचक जानकारियाँ
=================================================
1. हमारी धरती पर एक मिनट में छह हजार बार बिजली गिरती है
2. आर्कटिक महासागर विश्व का सबसे छोटा महासागर है
3. अंग्रेज़ी भाषा का सबसे पुराना शब्द है “Town”
4. न्यूटन की उम्र तेईस वर्ष की थी जब उन्होंने पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल की खोज करी थी
5. मगरमच्छ को रंगों की पहचान में कठिनाई होती है
6. हैरानी की बात यह है कि मगरमच्छ अपनी जीभ नहीं हिला सकता है
7. जितनी ऑक्सीजन हम साँस के द्वारा लेते हैं उसका 20 से 25 प्रतिशत हिस्सा हमारा दिमाग इस्तेमाल करता है
8. ऑस्ट्रेलिया ही एकमात्र महाद्वीप है जिसमें एक भी सक्रिय ज्वालामुखी नहीं है
9. हाथी अपनी सूँड में पाँच लीटर तक पानी रख सकता है।
share और Likes जरूर करना ताकि और लोग भी पढ सके॥
आप सरकारी नौकरियों से संबंधित जानकारी के बारे में पता करना चाहते हैं तो
आप हमारी साइट में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
http://www.savemoneyworld.in/feeds/posts/default

Leave a Comment