ASIFA case चार्जशीट – ASIFA KO INSAAF MILNA CHAHIYE #JUSTICEFORASIFA

Jaise ki aap sab jaante hain ki HIDUSTAN  mein pichle kuch dino se sirf ek hi mudde pe baat chal rahi hai.

AASIFA RAPE CASE K DOSIYON KO SAJA KI

 yeh case ab aam janta ki aawaz ka rukh ban gaya hai or sabhi chahte hian ki dosiyon ko jald se jald saja mile….

चार्जशीट mein likhi gayi kuch jaroori batein

चार्जशीट के मुताबिक बलात्कार और हत्या की साजिश पूर्व राजस्व कर्मचारी सांजी राम ने रची थी.

विशेष पुलिस अधिकारी दीपक खजूरिया और नाबालिग भतीजे को अपनी साजिश में शामिल किया.

10 जनवरी को राम के भतीजे और उसके दोस्त मन्नू ने बच्ची को भटका कर जंगल में रेप किया और अगवा कर लिया.

लड़की को गांव के मंदिर परिसर ‘देवस्थान’ में ले गए, जहां उसे बंधक बनाकर रखा गया. उसे हाई डोज की ‘क्लोनाजेपम’ नाम की नशीली दवा दी गयी ताकि वो चीख ना सके

11 जनवरी को किशोर आरोपी ने सांजी राम के बेटे विशाल जंगोत्रा को लड़की के किडनैपिंग के बारे में जानकारी दी. कहा कि अगर वह भी हवस बुझाना चाहता है तो मेरठ से आ जाए.

बच्ची के पिता मोहम्मद यूसुफ ने 12 जनवरी को हीरानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

13 जनवरी को बच्ची के साथ विशाल जंगोत्रा और किशोर ने रेप किया.

14 जनवरी को सांजी राम के निर्देश पर बच्ची को मंदिर से हटाया गया और उसे खत्म करने के इरादे से मन्नू , जंगोत्रा और किशोर उसे पास के जंगल में ले गए.

खजुरिया भी मौके पर पहुंचा और उनसे इंतजार करने को कहा क्योंकि वह बच्ची की हत्या से पहले उसके साथ फिर से बलात्कार करना चाहता था.

बच्ची से एक बार फिर गैंगरेप किया गया और बाद में किशोर ने उसकी हत्या कर दी.

किशोर ने बच्ची के सिर पर एक पत्थर से 2 बार वार किया और उसके शव को जंगल में फेंक दिया. दरअसल, गाड़ी का इंतजाम नहीं हो पाने के चलते नहर में शव को फेंकने की उनकी योजना नाकाम हो गई थी

Kya aapko nahi lagta ki is Bachi k saath bahut galat hua hai..

Is post ko apne sabhi doston k saath share karo…… or sarkar ko majboor karo ki jald se jald is mamle  mein koi action liya jaye or ASIFA KO INSAAF DILAYA JAYE…..

http://www.savemoneyworld.in/feeds/posts/default

Leave a Comment